उदय केसरी |
18 साल की उम्र (1997) से एक स्ट्रिंगर के तौर पर अविभाजित बिहार के एक
अंग्रेजी दैनिक से पत्रकारिता का परिचय पाया। रांची से प्रकाशित
हिन्दी दैनिक ‘रांची एक्सप्रेस‘ के लिए चार सालों तक संवाददाता के रूप
में काम करके पत्रकारिता को जाना-समझा।
तब से लगातार न्यूज मीडिया संस्थानों में कापी
एडिटर, सब एडिटर, न्यूज एडिटर और एडिटर तक के पदों पर सालों तक काम करके
पत्रकारिता के हर रूप-रंग, गुण-अवगुण, नखरे व नजाकत आदि सब अनुभव किए।
अनुभवों का यह सिलसिला अब भी जारी है...काम से फुर्सत मिलने पर ब्लाग के
माध्यम से समसामयिक मुद्दों पर सदा अपने विचारों को व्यक्त करता रहा हूं,
जो अब भी कर रहा हूं। हां, कभी-कभी कहानी और कविता लिखने की भी कोशिश कर लेता हूं।
No comments:
Post a Comment